केंद्रीय मंत्री ने जरारु धाम में किया श्रमदान, गाय का गोबर इकट्ठा कर चलाया स्वच्छता अभियान - Damoh
दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा संकल्प सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. जिसके तहत स्थानीय सांसद एवं भारत सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल अपने प्रवास के दौरान दमोह जिला में स्थित गौ अभ्यारण पहुंचे. जहां पर उन्होंने स्वच्छता अभियान चलाते हुए गाय के गोबर को साफ किया. गौशाला में पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने अपने अन्य साथियों के साथ बड़ी मात्रा में गोबर का एकत्रीकरण करके उसे साफ किया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा नेता भी मौजूद रहे.