प्रदेश सरकार के खिलाफ फूटा बेरोजगार युवाओं का गुस्सा, वादाखिलाफी का लगाया आरोप - युवाओं ने किया प्रदर्शन
ग्वालियर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को अपना वादा याद दिलाते हुए बेरोजगार युवाओं ने प्रदर्शन किया, पुलिस में लंबे अरसे से भर्तियां नहीं निकाले जाने को लेकर ये युवा आक्रोशित हैं. युवाओं का कहना है कि, कमलनाथ सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि, पुलिस में 50 हजार खाली पड़े पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, लेकिन लंबा अरसा बीत जाने के बावजूद भर्तियां नहीं निकाली गईं और जो भर्तियां निकाली भी जा रही हैं, उनमें दूसरे प्रदेशों के अभ्यर्थियों को मौका दिया जा रहा है.