बेरोजगार छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट में की जमकर नारेबाजी, रोजगार देने की मांग - छात्र-छात्राओं में आक्रोश
पन्ना। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी के खिलाफ अब पढ़े-लिखे युवा और छात्र-छात्राओं में आक्रोश देखा जा रहा है. जिसको लेकर पन्ना में सैकड़ों बेरोजगार छात्र छात्राओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ शहर में रैली निकाली और पन्ना कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी की. छात्र-छात्रा करीब 1 घंटे तक प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद करते रहे. इस दौरान सरकार के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की.