अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक, एसडीएम ने बचाई जान - पचमढ़ी में दो बाइक सवार
होशंगाबाद। पचमढ़ी में दो बाइक सवार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गए, जिन्हें वहां से गुजर रहे पिपरिया एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने देवदूत बनकर खाई से बाहर निकाल लिया. एसडीएम की तत्परता कारण दोनों ही घायलों की जान बचा ली गई.