सिंधिया राजवंश की कहानी बयां करती ये छतरी, मोह लेती है पर्यटकों का मन - Chhatri Shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। सुंदरता से परिपूर्ण मनमोहक स्थल छतरी शिवपुरी की शान बना हुआ है. यहां दूर-दूर से पर्यटक पिकनिक मनाने और यहां की सुंदरता को देखने के लिए आया करते हैं. शिवपुरी में वैसे तो कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन छतरी की सुंदरता अपने आप में अनूठी है. सिंधिया राजवंश की कहानी बयां करने वाली ये अनूठी निशानी मां-बेटे के प्रेम का प्रतीक है.