मॉर्निंग सफारी में टाइगर का 'दीदार', देखें Video - ईटीवी भारत
उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला कोर जोन में डोमिनेन्ट टाइगर T-37 बमेरा सन इन दिनों पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 14 अक्टूबर को मॉर्निंग सफारी के दौरान टाइगर को शाही अंदाज में देखा गया. पर्यटकों की जिप्सी के काफी नजदीक से टाइगर को गुजरते हुए देखा गया. इस दौरान एक पर्यटक ने टाइगर का वीडियो भी बना लिया. बता दें, टाइगर B-2 की संतान बमेरा टाइगर चार्जर का वंशज है. बमेरा सन अपने विशालकाय शरीर और शांत प्रवत्ति के लिए जाना जाता है.