उमरिया : बिजली का पोल गिरा, करंट लगने से 3 गाय और 4 बैलों की मौत - पाली विकासखण्ड के बकेली गांव के डोंगरी टोला
उमरिया। जिले के पाली विकासखण्ड के बकेली गांव के डोंगरी टोला में सुबह के समय तेज आंधी तूफान के कारण बिजली का पोल टूट कर गिर गया, जिसके चलते घास चर रही गांव की गायों और बैलों पर चालू लाइन का तार गिर गया, जिससे मौके पर ही 3 गाय और 4 बैलों की मौत हो गई, मौके पर मौजूद चरवाहा रामरतन की जान बाल बाल बच गई, रामरतन ने इस घटना की सूचना तत्काल गांव के लोगों को दी और बिजली विभाग को फोन लगाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कई चौपायों की तो तार से चिपकने के कारण अंग काफी झुलस चुके थे फिलहाल नुकसान का आकलन करने के लिए मौके पर पहुंचे राजस्व अमले के दल ने मौके पर पंचनामा बनाकर जांच रिपोर्ट सौंप दी है.