Mahakaleshwar Temple Expansion: मंदिर के सामने 10 मकानों का अधिग्रहण, एक पर कोर्ट का स्टे - महाकाल मंदिर खुला
उज्जैन (Ujjain News)। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण (Mahakaleshwar Temple Expansion) कार्य के तहत गुरुवार को महाकाल मंदिर के सामने के 11 मकानों का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया. जिसमें से एक पर कोर्ट का स्टे होने की वजह से 10 मकानों को हटाना है (removing 10 houses). यहां प्रशासन ने पूर्व में ही नोटिस चस्पा कर दिए थे. गुरुवार सुबह कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. इस दौरान मकान मालिक और किराएदार स्वयं ने अपना सामान हटाया. मकान मालिकों का कहना है कि उन्हें दो-तीन दिन की और मोहलत दी जाए, क्योंकि घर और दुकान का सामान बहुत अधिक है उसके बाद ही मकान तोड़े जाए. वहीं प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की टीम ने जयसिंह पुरा क्षेत्र में मकान तोड़ने की कार्रवाई की. महाकाल मंदिर विस्तारीकरण और मार्ग चौड़ीकरण की कार्रवाई उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector) के निर्देशन में चल रही है.