सट्टेबाज का अवैध निर्माण धराशाई, बदमाश के खिलाफ दर्ज हैं 24 से अधिक मामले - सट्टेबाज का अवैध निर्माण धराशाई उज्जैन
उज्जैन (ujjain news)। शहर में भू-माफिया और बदमाशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस बीच बुधवार को थाना माधव नगर क्षेत्र के फ्री गंज में रहने वाले सट्टेबाज राजकुमार फूलवानी के मकान की तीसरी मंजिल को प्रशासन ने तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि अवैध रूप से तीसरी मंजिल का निर्माण किया गया था. जिसे पुलिस और नगर निगम की टीम ने तोड़ा है. राजकुमार के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 24 से अधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें से अधिकतर सट्टेबाजी और कुछ मामले मारपीट के है.