महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, बीच सड़क में बच्चे के साथ ट्रक के नीचे लेटी, देखें Video - वायरल वीडियो
उज्जैन(Ujjain)। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के सामने दोपहर को उस समय हंगामा मच गया, जब एक महिला अपने बच्चे के साथ ट्रक के नीचे लेट गई. यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. मौके पर पहुंची पुलिस और आमजन काफी देर तक महिला को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह जिद पर अड़ी रही. इस दौरान महिला बार-बार सामान दिलाने की बात कह रही थी. महिला का कहना था कि उसका पति मदन और वह खुद ढाबे पर काम करते थे. ढाबे से दोनों का काम छूट गया था. इस वजह से वे कहीं और जाना चाहते थे. महिला ढाबा मालिक से अपना सामान लेना चाहती थी. लेकिन ढाबे का मालिक महिला के पति को बुलाने की बात पर अड़ा था. इसी को लेकर महिला ट्रक के नीचे लेट गई. हालांकि बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर महिला को बहार निकाल लिया.