Ujjain mobile theft : पलक झपकते ही जेब काट रहे बदमाश, देखिए मोबाइल चोरी का ये वीडियो - Ujjain mobile theft
उज्जैन के महिदपुर में मोबाइल चोरी का वीडियो वायरल हुआ है. यहां के एक मेडिकल स्टोर से चोर बड़ी ही चतुराई से दवा खरीद रहे व्यक्ति की शर्ट की जेब से मोबाइल निकालकर फरार हो गया. चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें साफ दिख रहा है कि चोर आसानी से मोबाइल निकालकर चलता बनता है. हालांकि इस मामले में फरियादी ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. महिदपुर थाने के टीआई दिनेश भोजक ने कहा कि उनके पास शिकायत नहीं आई है. आवेदन आने के बाद जांच की जाएगी. (Ujjain mobile theft captured in cctv)