उज्जैन का घूसखोर पटवारी! रिश्वतखोर लेते रंगे हाथों EOW की टीम ने किया गिरफ्तार - उज्जैन लेटेस्ट न्यूज
उज्जैन। महिदपुर के स्नेह सिटी में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (Economic Offenses Wing) ने एक पटवारी को ऋण पुस्तिका बनाने के लिए 4 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. DSP अजय कैथवास ने बताया कि, गांव बणी के रहने वाले किसान जयराम राठौर ने अपनी जमीन का नामांतरण करवाने के बाद पटवारी महेन्द्र राव को ऋण पुस्तिका बनाने के लिए कहा था. लेकिन पटवारी महेन्द्र ने ऋण पुस्तिका बनाने के लिए पांच हजार रूपए के रिश्वत की मांग की. जिसके बाद जयराम ने ईओडब्लू के एसपी दिलीप सोनी को शिकायत की. इसी को लेकर ईओडब्लू के अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए पटवारी महेन्द्र राव चार हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई. (Ujjain patwari taking bribe) (Ujjain eow caught patwari red handed)