चाइनीज मांझे से मौत पर एक्शन, मांझा बेचने वालों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, विक्रेता का मकान तोड़ा - उज्जैन पुलिस ने चाइना मांझा विक्रेता का घर तोड़ा
उज्जैन। मेड इन चाइना मांझा बेचने वालों के खिलाफ उज्जैन पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को मांझे से हुई एक युवती की मौत के मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस ने शास्त्री नगर और इंदौर गेट में पतंग का व्यासाय करने वालों के घरों पर घावा बोल दिया. अधिकारियों ने चाइनीज मांझा बेचने वाले पतंग कारोबारियों के मकान को जेसीबी से तोड़ डाला. प्रशासन का कहना है कि आगे और भी चाइना मांझा बेचने वालों के घरों पर कार्रवाई की जायेगी. चाइना डोर से शनिवार को एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे मांझा बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी को लेकर उज्जैन प्रशासन एक्शन मोड़ में दिखाई दिया. (Ujjain administration action against kite seller)