लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और नीतियों में बदलाव की मांग को लेकर उद्योग भारती ने सौंपा ज्ञापन - लघु उद्योग भारती
आगर-मालवा। लघु उद्योगों को बढ़ावा देने और नीतियों में बदलाव की मांग को लेकर जिले के सुसनेर में लघु उद्योग भारती के बैनर तले शहर के व्यापारीयों ने धरना प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सुक्ष्म और लघु उद्योगों को दी जा रही लीज भूमि को बिना औद्योगिक प्रयोजन बदले फ्री होल्ड में परिवर्तित करना, संधारण शुल्क, लीज रेंट और सम्पत्ति कर पर जो दोहरा कर देना पड़ रहा है, उस नीति में परिवर्तन करना, लघु एवं सुक्ष्म उद्योगों में बैंक लोन लेने के उपरान्त बंधक रखने पर शासन द्वारा लगाई जा रही स्टांप ड्यूटी को समाप्त करना आदि मांगें कि गई.