राजगढ़: खिलचीपुर में दो युवकों ने नदी में लगाई छलांग, रेस्क्यू जारी - नदी में कूदे युवक
राजगढ़। जिले के खिलचीपुर में दो युवकों ने उफनती नदी में छलाग लगा दी. खिलचीपुर से बहने वाली नदी उफान पर बह रही है. सोमवार को राम बाबूसिंह और ओम प्रकाश मालवीय नाम के दो युवक उफनती नदी में कूद गए. अभी तक किसी का अता-पता नहीं है. जबकि रेस्क्यू टीम लगातार युवकों को ढूंढ रही है.