दोस्त की बचाने गया था जान, दोस्त भी डूबा और खुद भी - Bakania village
उज्जैन। घट्टिया थाना के बकानिया गांव में दो युवक तालाब में नहाने गए थे, और गहराई में जाने से एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने लिए दूसरा युवक तालाब में कूद गया, लेकिन खुद भी डूब गया और दोनों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.