जेल की दीवार फांद कर भागे दो कैदी, देखें लाइव वीडियो - सतना जेल से भागे कैदी न्यूज
सतना। मैहर उपजेल की दीवार फांद कर दो कैदी फरार हो गए. इन दोनों कैदियों को पुलिस ने 12 अगस्त को रामनगर थाने से चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें 13 अगस्त को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें मैहर उप जेल भेजा गया था. शनिवार को दोनों कैदी जेल से फरार हो गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. दोनों कैदी का नाम शिवम उर्फ शिब्बू रावत, उपेंद्र रावत हैं. इस मामले पर मैहर थाने के टीआई विद्याधर पांडेय ने बताया कि दोनों कैदी के भागने की सूचना मिली है. जिसके आधार पर पुलिस की नाकाबंदी कर दी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.