संजय गांधी टाइगर रिजर्व में आए नए मेहमान, देखें नन्हें शावकों का ये दिलचस्प VIDEO - Sidhi
सीधी (Sidhi)। संजय गांधी टाइगर रिजर्व (Sanjay Gandhi Tiger Reserve) से नन्हें मेहमान के आगमन की खबर आई है. यहां बाघिन टी-3 (female tiger) एक माह के दो शावक (cubs) के साथ रात्रि के समय कैमरे में कैद हुई है. इसकी तस्वीरें बाहर आने के बाद रिजर्व प्रबंधन मान रहा है कि शावकों की संख्या दो से अधिक हो सकती है. लिहाजा सुरक्षा के चलते निगरानी बढ़ा दी गई है. बाघ की पिछली गणना में रिजर्व में 8 बाघों की पुष्टि हुई थी.