बदमाशों ने कार में बैठी महिला का बैग छीना, घटना CCTV में कैद - महिला डिन के कार से बैग चोरी
इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में जूनी इंदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खातीवाला टैंक के पास महिला के कार से बैग छीनने का मामला सामने आया है, जहां घटना के बाद रहवासियों ने बाइक सवार दो बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश फरार हो गए. हालांकि, ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसका फुटेज क्षेत्र वासियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. वहीं पूरे मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई है.