महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के किन्नरों के बीच जमकर चले लात घूसे - किन्नर के बीच लड़ाई
छिंदवाड़ा। इलाके की लड़ाई को लेकर किन्नरों के दो गुट आपस में भिड़ गए. बीच बाजार दो गुटों के बीच जमकर लात-घूसे चले. दरअसल रविवार के दिन रामाकोना में साप्ताहिक बाजार लगता है. यहां पर सौसर के किन्नर पहले से दुकानदारों से नजराना वसूलते हैं, लेकिन उनके इलाके में नागपुर के किन्नरों ने आकर वसूली शुरू कर दी. जिसके बाद दोनों गुटों में महाराष्ट्र के नागपुर जिले और छिंदवाड़ा के किन्नरों में जमकर बीच बाजार लाठी डंडे चले. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.