कुएं में डूबने से दो बहनों की मौत, पुलिस जांच में जुटी - बहनों की मौत
बड़वानी। सेंधवा के पलाशपानी गांव में कुए में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से दोनो शवों को कुए से बाहर निकालकर जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार 2 में से किसी एक बच्ची का पांव फिसलने से वह कुएं में गिर गई, जिसके बाद दूसरी बच्ची उसे बचाने के लिए झलांग लगाई होगी, हलांकी पूरा मामला जांच के बाद सामने आएगा. फिलहाल दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..