Gwalior: इन दो नन्हीं बच्चियों से सीखिए कैसे लड़े कोविड से जंग - two girls are learning to fight with covid
कोविड का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों लोगों की रूह कांप उठती है और जिसे कोरोना हो जाए तो वो ऊपर वाले से अपनी जिंदगी की सलामती की दुआ करता है, ऐसे खौफ के मंजर में दो नन्ही बच्चियां अपने बुलंद हौसलों के दम पर कोविड से जंग लड़ रही है. भितरवार की रहने वाली दिव्यांशी और पूर्वी कोविड पॉजिटिव होने के बाद भी, बिना किसी तनाव के कोरोना को मात देने के लिए डांस एक्टिविटी कर रही है.