दो मुंह वाले बछड़े ने लिया जन्म, लोग बता रहे कुदरत की माया - राजनगर
छतरपुर। राजनगर के कर्री गांव में एक बछड़े ने जन्म लिया है, जिसके दो मुंह हैं. खबर फैलने के बाद बछड़ा मालिक के घर लोग पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों ने इसे कुदरत की माया बताया है और कहा कि मुंहे होने के बाद भी कोई समस्या नहीं है. पशुपालक का कहना है कि बछड़े को दूध पिलाने में दिक्कत हो रही है.