Corona curfew : भोपाल में जिंदगी लॉक, रोजगार डाउन - भोपाल में लगा लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भोपाल में दो दिन का लॉकडाउन लग गया है. कोरोना कर्फ्यू को लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है. भोपाल कलेक्टर का कहना है कि तैयारियां पूरी हैं. कोलार और शाहपुर को केंटोनमेंट जोन बनाया गया है. वहां नौ दिन का लॉकडाउन लगा है. केंटोनमेंट जोन में पहले की भांति नगर निगम द्वारा आवश्यक वस्तुओं की सेवाएं प्रदान की जाएंगी. वहीं डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि लॉकडाउन को लेकर पुलिस बल मुस्तैद रहेगा. अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई होगी. साथ ही ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जाएगी.