करंट लगने से गोवंश की मौत, टला बड़ा हादसा - सुहागपुर तहसील
होशंगाबाद। होशंगाबाद जिले की सुहागपुर तहसील के गांव निमोरा में गायों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई, सोहागपुर में विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आई है, सोहागपुर ब्लॉक के निमोरा में बिजली के तार से टच होने पर दो गायों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तारों की हालत जर्जर है. वहीं गांव वालों का कहना है कि अवकाश होने के कारण आगनबाड़ी और स्कूल के बच्चे नहीं निकले, जिससे कोई जनहानी नहीं हुई.