अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 11 ड्रम ओपी जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार - Accused of liquor smuggling in Morena
मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने महाराजपुर रोड से 11 ड्रम ओपी (शराब बनाने वाला केमिकल) से भरा एक लोडिंग वाहन जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई ओपी की कीमत दो लाख से अधिक बताई जा रही है. पकड़े गए लोडिंग वाहन और जब्त की गई ओपी से भरी कैन की कीमत 8 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है. केमिकल ओपी से भरा लोडिंग वाहन कैलारस से भिंड की ओर जा रहा था. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है.