इमरती देवी के पक्ष में सिलावट ने संभाला मैदान, कहा- सरकार और संगठन इमरती के साथ - इमरती देवी
इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आइटम कहे जाने के बाद चर्चा में आयी पूर्व मंत्री इमरती देवी की चुनावी हार, सिंधिया समर्थक मंत्रियों को भी हजम नहीं हो रही है. लिहाजा इमरती की हार को दुखद मानते हुए सभी इमरती देवी को मदद का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं. दरअसल ग्वालियर की डबरा विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रही इमरती देवी, कांग्रेस के प्रत्याशी सुरेश राजे से 7 हजार 568 मतों से चुनाव हार गई. आज दिन भर डबरा सीट से इमरती देवी के चुनाव में हार जाने को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. इंदौर में सिंधिया समर्थक वरिष्ठ मंत्री तुलसी सिलावट ने इमरती देवी की हार को दुखद घटना मानते हुए कहा कि 'इमरती देवी उनकी छोटी बहन की तरह है और उनके साथ पूरी सरकार और संगठन खड़ी है, जो सुख-दुख में इमरती देवी के साथ रहेंगे.