खरगोन कृषि उपज मंडी में तुलावटी हम्मालों ने मंडी सचिव का किया विरोध
खरगोन। कृषि उपज मंडी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. मंडी में हम्मालों और तुलावटियों ने मंडी सचिव का घेराव किया. कृषि उपज मंडी में नीलामी के बाद व्यापारियों का माल बाहर जाने से पहले प्रदर्शनकारियों ने वाहनों के सामने धरना देकर रास्ता रोका और जमकर हंगामा किया. हम्माल तुलावटी संघ के भारत रघुवंशी ने मंडी सचिव पर शासन के आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है.