गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में ड्राइवर को लगी चोट - गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा
बैतूल में घोड़ाडोंगरी नगर के पास आज सालीढाना गांव में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक और क्लीनर को हल्की चोट आई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा गाय को बचाने के दौरान हुई है. ट्रक पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि भोपाल से सिलेंडर ट्रक में भरकर बगडोना गैस एजेंसी ले जाया जा रहा था. सालीढाना नदी के पास ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई, उन्हें बचाने के लिए ब्रेक लगाया, तो ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई.