ओवरटेक वाहन को बचाने लहसुन से भरा ट्रक पलटा, चालक और परिचालक घायल - झाबुआ रोड एक्सीडेंट
झाबुआ। शनिवार दोपहर मंदसौर-नीमच से लहसुन भरकर गुजरात जा रहा एक ट्रक किसी दूसरे वाहन चालक की गलती के कारण पलट गया. अनास नदी के पास ये हादसा हुआ, जिस कारण ट्रक करीब सड़क के नीचे 25 फीट गहरी खाई में जा गिरा. हालांकि इस दुर्घटना में चालक और परिचालक की जान नहीं गई. लेकिन उन्हें काफी चोटें आई हैं. घायल चालक और परिचालकों को ग्रामीणों की मदद से ट्रक के बाहर निकाला गया और तुरंत इस घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई.