देर रात पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, डायल 100 ने मौके पर पहुंचकर बचाई दो लोगों की जान - बम्होड़ी गांव
सिवनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बम्होड़ी गांव में मंगलवार की देर रात एक ट्रक पुलिया से नीचे गिर गया, जिसमें दो लोग अंदर फंसे हुए थे. सूचना मिलते ही डायल 100 तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहन से दोनों घायलों को बाहर निकाला. फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.