नशे में धुत्त ट्रक ड्राइवर 200 फिट तक ऑटो को घसीटता ले गया, देखें वीडियो - होशंगाबाद
होशंगाबाद। इटारसी में रविवार शाम पथरोटा थाने के एमईएस बेरियर पर नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने पहले तो सड़क किनारे एक होटल में वाहन घुसा दिया. इसके बाद सामने खड़े ऑटो को टक्कर मारने के बाद वह फिल्मी स्टाइल में करीब 200 फिट लंबा घसीटता ले गया. इस घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया. गनीमत यह रही कि ऑटो में कोई सवार नहीं थी. सूचना मिलने के बाद पथरोटा पुलिस ने मौके पर जाकर ट्रक चालक और उसके वाहन के अलावा क्षतिग्रस्त सवारी ऑटो को भी जब्त कर लिया है.
Last Updated : Dec 13, 2020, 9:54 PM IST