कालीसिंध नदी में गिरे ट्रक में लगी आग, दो की हालत गंभीर - देवास न्यूज
देवास। देवास जिले के बागली क्षेत्र से गुजरने वाले इंदौर बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात्रि में मोखा पिपलिया कालीसिंध नदी के पुल से रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. जिसके कारण ट्रक में आग लग गई. दुर्घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगते हैं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक के चालक और परिचालक को बाहर निकाला. घटना की जानकारी बागली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर बागली थाना प्रभारी जयराम चौहान मई बल के साथ पहुंचे और घायलों को 108 की मदद से बागली हॉस्पिटल पहुंचाया. दोनों घायल पूरी तरह से झुलस चुके थे. जिन्हें बागली हॉस्पिटल से गंभीर अवस्था में देवास रेफर किया गया.