ट्रक और टैक्सी की भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर मौत - orchha accident
निवाड़ी। जिले के ओरछा में चंद्रशेखर आजाद स्मारक के पास बीती रात टैक्सी और तेज रफ्तार ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें टैक्सी चालक सत्येंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक रात के वक्त अपने घर जा रहा था, तभी चंद्रशेखर आजाद स्मारक के पास बनी पुलिया पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें यह वही संकरी पुलिया है, जहां एक महीने पहले कार डूबी थी और एक पिता ने अपनी जान पर खेलकर अपने मासूम को बचाया था.
Last Updated : Dec 3, 2019, 10:10 AM IST