Video: अंतिम यात्रा में हो रही परेशानी, नाले के बीच से शव निकालने पर मजबूर ग्रामीण
सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में मृतकों को अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हो रहा है. ग्राम रावनखेड़ा में पुलिया नहीं होने से ग्रामीण पानी के बीच से शव यात्रा निकालने पर मजबूर है. ग्रामीण नाले के गहरे पानी में से होकर शमशान तब शव यात्रा ले जाते है. कई बार नाले पर पुलिया बनाने के लिए ग्रामीणों ने सरकारी दफ्तरों से लेकर जमप्रतिनिधियों तक गुहार लगाई. लेकिन पुलिया नहीं बन पाई. लिहाजा ग्रामीणों को मृतकों के अंतिम संस्कार में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रावनखेड़ा निवासी अवध नारायण मीणा की मौत हो गई. दाह संस्कार के लिए जाने वाले रास्ते में एक नाला पड़ता है. नाला उफान पर होने से ग्रामीणों को नाले के अंदर से शव यात्रा निकालना पड़ी.