पांच ट्रैक्टर ले जा रहे ट्राले में लगी आग, 20 लाख का सामान जलकर खाक - Short circuit
रायसेन। जिले के चिकलोद रोड पर तिलेंडी के पास ट्रक ले जा रहे ट्रले में आग लग गई. जानकारी के अनुसार ट्राला भोपाल से पांच ट्रक लेकर जबलपुर जा रहा था, तभी ट्राले में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे ट्राला सहित दो ट्रेक्टर पूरी तरह जलकर खाख हो गए. मौके पर पहुंची उमरावगंज की पुलिस ने आग पर काबू पाया और तीन ट्रको को जलने से बचाया. इस हादसे के चलते घंटो सड़क पर जाम लगा रहा.