धनतलाव घाट पर अनियंत्रित ट्राला पलटा, चालक घायल - धनतलाव घाट
देवास। इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे के किनारे स्थित धनतलाव घाट पर एक ट्राला अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे खाई में जा गिरा. ट्राला इंदौर से रायपुर सरसो लेकर जा रहा था, जिसका अचानक ब्रेक फेल हो गया और खाई में गिर गया. हालांकि, चालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली, पर वह घायल हो गया. जिसे डायल 100 की मदद से अस्पताल ले जाया गया.