हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस: लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दी पीड़िता को श्रद्धांजलि - घट्टिया तहसील
उज्जैन। हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस को लेकर देशभर में आक्रोश है. यहां वेटरनरी डॉक्टर से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. घटना के विरोध में उज्जैन की घट्टिया तहसील में भी लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. यहां शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने कैंडल मार्च निकाला और पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सरकार से चारों आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है.