रायसेन बस हादसा: मृतकों को कैंडिल मार्च निकालकर दी गई श्रद्धांजलि - रीछन नदी
रायसेन। बीते दिन शहर के दरगाह के पास रीछन नदी में एक यात्री बस जा गिरी थी. घटना में 5 लोगों की मौत जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए थे. जिसके बाद हिन्दू उत्सव समिति एवं मुस्लिम त्यौहार कमेटी के पदाधिकारियों ने भोपाल तिराहे से गांधी महामाया चौक तक केंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी.