Video: वन विभाग के डिपो से ट्रैक्टर उठा ले गए आदिवासी, बीच हाईवे पर दौड़ाया बिना टायर का ट्रैक्टर - ETV bharat News
बुरहानपुर। वन विभाग (Forest Department) की टीम ने आदिवासी (Tribals) का ट्रैक्टर जब्त कर लिया था. इसके बाद 100 से ज्यादा आदिवासी इकट्ठा हुए और वन विभाग को सूचना दिए बैगेर जब्त किए गए ट्रैक्टर को डिपो से उठा लाए. आदिवासियों ने दूसरे ट्रैक्टर से टोचन कर ट्रैक्टर को घसीटता हुआ ले गए, ये नजारा देख हर कोई हैरत में पड़ गया. इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर आदिवासी ट्रैक्टर को लेकर जा रहे थे. आदिवासियों का कहना है कि यह ट्रैक्टर प्रेमसिंह का है. 4 महीने पहले ट्रैक्टर दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वन विभाग ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया. प्रेमसिंह और पीड़ित परिवार में समझोता हो गया. कोर्ट ने ट्रैक्टर का प्रेमसिंह को देने के लिए कहा, इसके बावजूद उसे ट्रैक्टर नहीं दिया जा रहा था. इस मामले में वन विभाग ने लालबाग थाने में शिकयत की है, वन विभाग का कहना की आदिवासी बड़ी संख्या में आए और बिना बताए ट्रैक्टर ले गए है. पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ बलवा का केस दर्ज किया है.