दोपहर बाद आदिवासियों को मिलेगा खाने का पैकेट, पिस्ता वाली बर्फी के साथ और भी होंगे कई आइटम - food for tribe
भोपाल। राजधानी में सोमवार को होने वाले आदिवासी जनजाति सम्मान समारोह में शामिल होने आए प्रदेश के आदिवासियों को दोपहर में कार्यक्रम के बाद भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. भोजन के पैकेट (food for tribe) के साथ 250ml बिसलरी पानी की बोतल भी उपलब्ध कराई जाएगी. पैकेट में छोले की सब्जी 8 पूड़ी बेसन की बर्फी पिस्ता लगी हुई, मिक्स नमकीन और अचार होगा.
Last Updated : Nov 15, 2021, 10:24 AM IST