सड़क पर मौत से सामना! दौड़ती कार पर अचानक गिरा पेड़ - मौत से सामना
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी बस स्टैंड के सामने मेन रोड पर चलती कार पर अचानक बबूल का पुराना पेड़ गिर गया. कार में सवार 3 में एक व्यक्ति को चोटें आई हैं, यदि पेड़ एक भी सेकंड पहले गिरता तो बड़ा नुकसान हो सकता था, पाटाखेड़ा निवासी मुकेश पाल कार से अपने पिता लेखराज पाल और छोटे भाई मुकेश पाल को लेकर शोभापुर कॉलोनी जा रहा था, इसी दौरान नगर पालिका-शॉपिंग सेंटर मेन रोड पर बस स्टैंड के सामने जैसे ही वो पहुंचा, कार के ऊपर सड़क किनारे लगा पेड़ गिर गया, जिससे कार का पिछला हिस्सा पिचक गया. पीछे बैठे उमेश को सिर में चोटें आई हैं. चालक मुकेश ने बताया कि गाड़ी धीमी गति से थी, तभी जोरदार आवाज के साथ पेड़ गिरा और कार धप्प की आवाज के साथ रुक गई. बाद में सारनी नगर पालिका का अमला पहुंचा और कार से पेड़ को काटकर हटाया.
Last Updated : Jul 15, 2021, 3:59 PM IST