6 से ज्यादा एग्रो इंडस्ट्रीज पर परिवहन विभाग का छापा - एग्रो इंडस्ट्रीज पर परिवहन विभाग का छापामार
होशंगाबाद। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया और उनकी टीम ने आधा दर्जन के करीब एग्रो इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्रवाई की. छापे से इंडस्ट्रीज संचालकों मे हडकंप मच गया. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने बताया कि ऐसी इंडस्ट्री जंहा पर ट्रेक्टर ट्रालियों का निर्माण किया जा रहा है. उनपर आज कार्रवाई की गई है. बताया गया कि बाबई रोड पर स्थित विधि ट्रेडर्स,शिरोमणि एग्रो इंडस्ट्रीज, पुराना बस स्टैंड पर सलीम एग्रो इंडस्ट्रीज, सुन्दर गैरेज रामजी बाबा के सामने,औद्योगिक क्षेत्र आईटीआई में स्थित नर्मदा एग्रीकल्चर इंडस्ट्रीज आदि में ट्रेड प्राधिकार प्रमाण पत्र की जांच की गई. जिसमें से चार फर्मो के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाये गये है. मनोज तेनगुरिया ने बताया कि सभी फर्मो के संचालकों को मौके पर नोटिस जारी किया गया. उनसे जबाब तलब के बाद जुर्माने की कार्रवाई की जायेगी.