बैतूल: अस्पताल में आग लगने की घटनाओं को लेकर दी गई ट्रेनिंग - जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षण
बैतूल। अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिसको लेकर होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट द्वारा चिकित्साकर्मियों को आपदा से बचने की ट्रेनिंग दी गई. होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसआर आजमी का कहना है कि, पिछले कुछ सालों से अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं. इसी को देखते हुए जिला चिकित्सालय में प्रशिक्षण दिया गया. वहीं डॉक्टर अशोक बारंगा का कहना है कि, प्रथम चरण में सिस्टर, स्टॉफ और चतुर्थ श्रेणी में कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई.