बुरहानपुर में यातायात और नगर निगम ने शुरू की अतिक्रमण हटाओ मुहिम, वसूला जुर्माना
बुरहानपुर में यातायात विभाग और नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. बुधवार को नगर निगम और यातायात विभाग के अफसर अमला लेकर सबसे पहले बस स्टैंड क्षेत्र में पहुंचे, जहां से शुरू हुई अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई यातायात थाना के पास खत्म हुई. इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जो सामान रखा था, उसे जब्त कर लिया गया. इस कार्रवाई को देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबितक संयुक्त कार्रवाई में 500 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक का जुर्माना भी वसूला गया. इस बीच बिना मास्क लगाए दुकानदारों को जमकर फटकार भी लगाई गई.