दो पक्षों में विवाद के बाद संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर किया चक्काजाम - molestation in mandsaur
मंदसौर। शामगढ़ में बीती रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जहां एक पक्ष की महिला ने दूसरे पक्ष के युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. जिस पर युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की, पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया गया है. सुबह मामला फिर गरमाया और दूसरे पक्ष ने एक पक्ष पर कमजोर कार्रवाई का आरोप लगाया. जिसके बाद दूसरे पक्ष की महिलाओं सहित कई लोगों ने सब्जी मंडी स्थित सड़क पर चक्काजाम किया. जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करवाते हुए जाम खुलवाया.