मां पीतांबरा पीठ के बाहर बनी बारादरी से टकराया ट्रैक्टर, उसके बाद की तबाही देखें - दतिया में हादसा
दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर के बाहर बनाई गई बारादरी से रेत से भरा ट्रैक्टर टकरा गया. इसके बाद जो तबाही मचा वह आप इस वीडियो में देख सकते हैं. बुरी तरह से बारादरी धराशाई हो गई. कई लोग मलबे के नीचे दबते-दबते रह गए. हालांकि कुछ खड़ी मोटरसाइकिल मलबे में जरूर दब गई हैं, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. बता दें यह बारादरी जयपुर के लाल पत्थरों से बनवाई गई थी. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई.