सुनहरे मौसम का आनंद ले रहे पर्यटक! गुलावट वैली का सौंदर्य निहार रहे टूरिस्ट - Indore latest news
इंदौर। पिछले 3 दिनों से इंदौर का मौसम काफी खुशनुमा हो रहा है. जिसकी वजह से विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटक मौसम का आनंद उठाने के लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर के सबसे नजदीकी पर्यटक स्थल गुलावट वैली पर पर्यटक बड़ी संख्या में मौसम का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं. गुलावट वैली अपनी गुलाब के फूलों की खेती के लिए मशहूर है. इसी वजह से लोग यहां घूमने आ रहे हैं. ईटीवी भारत ने मौके पर पहुंचकर कुछ पर्यटकों से बात की. देखें वीडियो. (Tourists reached Gulavat Veli in Indore) (Indore corona case)