बारिश के बाद आबाद हुए झरने, दूर- दूर से पहुंच रहे पर्यटक - Malwa Kashmir after rain
मालवा का कश्मीर कहे जाने वाले राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में बीते दो दिनों में बादल जम कर बरसे हैं, जिस कारण यहां के तमाम झरने और पर्यटन स्थल फिर से आबाद हो गए हैं. यहां राजगढ़ ही नहीं आस-पास के जिलों से भी पर्यटक प्रकृति का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. बारिश के बाद गऊ घाटी, हाथी कुंड, गुप्तेश्वर महादेव ,बड़ा महादेव, चुर पानी, खजूर पानी, कोटेश्वर महादेव, कोटरा शेष धारा, दल दला, छोटा महादेव आदि स्थानों पर झरनों से निकलने वाली कल- कल की आवाज सुनाई देने लगी है.