जब मंत्री जी का हुआ टाइगर से सामना, देखें वीडियो - टाइगर से सामना
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल बुधवार को मड़ई पहुंते, जहां उन्होंने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की सैर की. इस दौरान एक टाइगर सुरेंद्र सिंह बघेल की जिप्सी के आगे कुछ मिनट तक खड़ा रहा, फिर जंगल में निकल गया. मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल कल शाम मढ़ई में पर्यटन विकास के लिए एमपीटी अधिकारियो का साथ मीटिंग के लिये पहुंचे थे.